क्राइमछत्तीसगढ़

ड्राइवर को रिवाल्वर दिखा लूट ली इनोवा, फिर क्या हुआ, पढ़े पूरी खबर

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। ढिमरापुर चौक एक्सलेंट टूर एन्ड ट्रैवलर्स के ड्रायवर धर्मेन्द्र सोनी से लूटी गयी इनोवा कार लावारिस हालत में सिरगिट्टी इलाके में बरामद हुयी है। कार की यह लूट 28 फऱवरी की रात को हुयी थी। दो अज्ञात व्यक्तियो ने उससे लिफ्ट लेकर मारपीट की और गाड़ी लूटकर भाग गए थे। उक्त कम्पनी की इनोवा कार क्रमांक सीजी 04 एम 4329 को ड्रायवर धर्मेन्द्र सोनी चलाता था । उसने बताया कि 28 फऱवरी की शाम लगभग 10 बजे सत्तीगुड़ी चौक पर दवा लेने इनोवा गाड़ी से आया था और दवा लेकर वापस जा रहा था तभी दो व्यक्ति आये और ढिमरापुर चौक तक छोडऩे को बोले, जिन्हें उसने बिठा लिया ।

ढिमरापुर चौक के पास एक व्यक्ति गाड़ी से नीचे उतरा एवं ड्राइवर का गेट खोलकर धर्मेन्द्र को धक्का देते हुए स्टेरिंग पर बैठ गया एवं दूसरा व्यक्ति जो आगे की सीट पर बैठा था, उसने धर्मेन्द्र को पकड़ा और अपने जेब में रखा रिवाल्वर निकालकर मारने की धमकी देकर उसे गाड़ी में बिठाकर चांपा बिर्रा रोड़ पर बम्हनीडीह थाने से लगभग 5 किमी दूरी पर सुबह लगभग 4 बजे मारपीट कर गाड़ी से उतार दिया और गाड़ी तथा मोबाइल, ड्राइवरी लाइसेंस एवं पर्स लेकर फरार हो गये । धमेन्द्र बम्हनीडीह थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दिया। जहां उपस्थित स्टाफ ने धर्मेन्द्र का बम्हनीडीह स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार कराया। घटना की शिकायत धर्मेन्द्र सोनी ने थाना कोतवाली में की, जिसपर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 394 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। वहीं लूटी हुई इनोवा वाहन थाना सिरगिट्टी (बिलासपुर) क्षेत्र में लावारिस मिली है।

यह भी देखें – VIDEO, अनाड़ी कार चालक ने पंप पर लोगों को रौंद डाला

Back to top button
close