नगर, प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिंह

भाजपा स्थापना दिवस पर स्वच्छता कार्यक्रम
अंबिकापुर। भाजपा के स्थापना दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा शुक्रवार को नगर के मल्टीपरपज़ हाईस्कूल और मणिपुर हाईस्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में साफ-सफाई के जरिये स्कूली बच्चों में स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर मेजर अनिल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान एक महत्वपूर्ण विषय है और हमारे बच्चों और छात्रों को इसकी जानकारी आवश्यक है। आज आमतौर पर छात्रों को स्कूलों में इसके बारे में बताया व सिखाया जाये। आज स्वच्छता को एक चुनौती के रूप में ले और इसे सफल अभियान बनाने में अपना पूरा योगदान दें। साफ-सफाई होने से समाज में घातक बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। इस लिए नैतिक जिम्मेदारी अपने नगर प्रदेश व देश को स्वच्छ व साफ बनाना है।
उद्बोधन की कड़ी में सरगुजा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निश्चल प्रताप सिंह ने युवा मोर्चा का भाजपा स्थापना दिवस के दिन स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता का एक नया पैगाम स्कूली बच्चों तक देने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत बनाने के लिए स्कूल बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दी जाये ताकि भविष्य में ये बच्चे इस अभियान को आगे बढ़ा सकें और इस अभियान को सफल बनाने विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। इनके प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व आम आदमी का स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सके। स्वच्छता कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विद्यानंद मिश्रा, जन्मजय मिश्रा, कैलाश मिश्रा, रिंकु वर्मा, मनोज कंसारी, आकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे, शिक्षक एवं शिक्षकाएं मौजद थे।
यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE VIDEO: भूपेश बघेल के पिता ने कहा…राहुल मोर छोटे बेटा और भूपेश बड़े, बने CM, जानें और क्या-क्या कहा…





