खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IPL 2021 MI vs RCB: रोहित और विराट की पहली टक्कर आज… कैसा है दोनों टीमों का इतिहास… जानिए Head to Head रिकॉर्ड…

IPL 2021 सीजन आज से शुरू हो रहा है. सीजन का पहला ही मैच बेहद मजेदार होने वाला है, क्योंकि आमने-सामने होंगे भारत के दो सबसे बड़े खिलाड़ी- विराट कोहली और रोहित शर्मा. रोहित शर्मा ने अपनी टीम को 5 बार चैंपियन बनाया है, जबकि विराट कोहली के हाथ अभी तक खाली हैं. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बेहतर करने की भी चुनौती होगी. ऐसे में नजर डालते हैं, दोनों के एक दूसरे के खिलाफ (Head to Head) अब तक के रिकॉर्ड पर-

MI और RCB के बीच अभी तक 13 सीजन में 27 मुकाबले हुए हैं. इसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. MI ने इनमें से 10 बार जीत दर्ज की है. वहीं RCB ने सिर्फ 7 मुकाबले जीते हैं, जिसमें से एक सुपर ओवर में जीता था.

पिछले सीजन की बात करें, तो दोनों टीमें IPL 2020 में दो बार भिड़ी थीं और एक-एक मुकाबला जीता था. RCB ने पहला मैच सुपर ओवर में जीता था, जबकि दूसरी बार सूर्यकुमार यादव ने MI को जीत दिलाई थी.

RCB का मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 235 रन का है, 2015 सीजन में बना था. वहीं टीम का सबसे छोटा स्कोर 122 का है, जो 2008 में पहले ही सीजन में बनाया था.

दूसरी ओर मुंबई का RCB के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 213 रन है. 2018 में MI ने ये स्कोर खड़ा किया था. वहीं टीम का सबसे खराब स्कोर 115 रन का है, जो 2014 सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए आया था.

Back to top button
close