छत्तीसगढ़
पानी की तलाश में आए हिरण पर कुत्तों का हमला, मौत

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। पानी की तलाश में आए हिरण पर आवारा कुत्तों के झुण्ड ने हमला कर दिया। इस हमले में हिरण की मौत हो गई। सोमवार सुबह हिरण की लाश सड़क पर मिली। इसकी खबर मिलते ही वन मंडल के फारेस्टर राजेश्वर मिश्रा व सेव फारेस्ट के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंच चीतल के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराया।
जानकारी के मुताबिक इंदिरा बिहार तालाब के पास शराब भ_ी खुल जाने से हिरण के झुंड को अब पानी के लिये सड़क क्रास कर इंदिरा बिहार आना पड़ता है।
इसी बीच यह हिरण कुत्तों के झुंड का शिकार हो गया। हिरण की उम्र 4 साल बतायी गई है। मृत हिरण का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।