Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

Indian Railways का बड़ा फैसला: बंद हुई 23 जोड़ी ट्रेनें… अगले आदेश तक सेवा रद्द… देखें पूरी लिस्ट…

कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के अलग-अलग राज्‍यों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा रही हैं. ऐसे में दिल्‍ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों से बड़ी संख्‍या में लोग वापस अपने होमटाउन लौट रहे हैं. और इस परिस्थिति में ट्रेनें मददगार साबित हो रही है. इंडियन रेलवे की ओर से यात्रियों की मांग को देखते हुए विभिन्‍न रूट्स पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

रेलवे की ओर से कई रूट्स पर ट्रेनें बढ़ाई भी जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर कई रूट्स में ट्रेनें कैंसिल भी की जा रही हैं. इसके पीछे 2 बड़ी वजह बताई जा रही है. पहली वजह कोरोना महामारी का बढ़ता कहर और दूसरी बड़ी वजह यात्रियों की कम होती संख्‍या बताई जा रही है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें छोटी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं. साथ ही इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्‍या बहुत ही कम हो गई हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे है. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग ट्रेन से सफर कर रहे हैं.

29 अप्रैल से अगले आदेश तक कैंसिल रहेंगे 29 ट्रेनें
पूर्व मध्‍य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 23 जोड़ी ट्रेनों यानी अप और डाउन में 46 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलयात्रियों की संख्या में लगातार कमी और बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलाई जा रही 23 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. सीपीआरओ ने बताया कि 23 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 29 अप्रैल से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

यहां देखें कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्‍ट

क्र.सं.-

गाड़ी संख्या

कहां से कहां तक

1 05253-05254  मुजफ्फरपुर.पाटलिपुत्र.मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्‍पेशल
2 05215-05216 मुजफ्फरपुर.नरकटियागंज.मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्‍पेशल
3 05257-05258 मुजफ्फरपुर.नरकटियागंज.मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्‍पेशल
4 05259-05260 मुजफ्फरपुर.नरकटियागंज.मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्‍पेशल
5 05261-05262 मुजफ्फरपुर.रक्सौल.मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्‍पेशल
6 05256-05255 समस्तीपुर.मुजफ्फरपुर.समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्‍पेशल
7 05519-05520  वैशाली.सोनपुर.वैशाली डेमू पैसेंजर स्‍पेशल
8 03217-03218 बरौनी.दानापुर.बरौनी मेमू पैसेंजर स्‍पेशल
9 03283-03284 पटना.बरौनी.पटना पाटलिपुत्र स्पेशल
10 03233-03234 राजगीर.दानापुर.राजगीर इंटरसिटी स्पेशल
11 03243-03244

पटना.भभुआ रोड.पटना स्पेशल वाया गया

12 03208-03207  पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्‍‍‍‍‍शन – बक्सर मेमू पैसेंजर स्‍पेशल
13 03204-03203 पटना.पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं..पटना मेमू पैसेंजर स्‍पेशल
14 03356-03355 गया.किऊल.गया मेमू पैसेंजर स्‍पेशल
15 03645-03646 दिलदालनगर .तारीघाट.दिलदालनगर पैसेंजर स्‍पेशल
16 03263-03264 पटना.गया.पटना मेमू पैसेंजर स्‍पेशल
17 05230-05229 सहरसा .बड़हरा कोठी सहरसा डेमू पैसेंजर स्‍पेशल
18 05238-05237 बड़हरा कोठी.बनमंखी.बड़हरा कोठी डेमू पैसेंजर स्‍पेशल
19 05209-05210 रक्सौल.नरकटियागंज.रक्सौल डेमू पैसेंजर स्‍पेशल
20 05591-05592 दरभंगा.हरनगर.दरभंगा डेमू पैसेंजर स्‍पेशल
21 05219-05220 दरभंगा.हरनगर.दरभंगा डेमू पैसेंजर स्‍पेशल
22 05279-05280

दरभंगा .झंझारपुर.दरभंगा डेमू पैसेंजर स्‍पेशल

23 05265-05266 दरभंगा.पाटलिपुत्र.दरभंगा पाटलिपुत्र स्‍पेशल

उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी रद्द की 40 ट्रेनें
इससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी 40 रेल सेवाएं कैंसिल की हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के मुताबिक, रेलवे द्वारा कोरोना वायरस की वर्तमान परिस्थितियों और कम यात्रियों के कारण 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर, बठिण्डा-लालगढ़ स्पेशल, लालगढ़-अबोहर स्पेशल, अबोहर-जोधपुर स्पेशल, जैसलमेर-लालगढ़ स्पेशल, भिवानी-मथुरा स्पेशल और श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल आदि ट्रेनें शामिल हैं. सारी ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं.

Back to top button
close