खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

सुरक्षा के लिए जरूरी एक लाल टीका, सायकल चालकों के लिए खास खबर

रायपुर। ये खबर उन सायकल चालकों के लिए खास है जो रात के अंधेरे में सड़कों पर सफर करते हैं। खबर यह है कि सायकल चालकों और सवारों को रात के अंधेरे में होने वाले दुर्घटनाओं से बचाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है जिसे नाम दिया गया है सुरक्षा के लिए जरूरी एक लाल टीका।
यहां पर लाल टीका से आशय एक लाल कलर का रेडियम स्टीकर को बताया गया है। इस स्टीकर को सायकल के पीछे चिपकाया जाता है, जिससे कि पीछे से आने वाले वाहनों की तेज रौशनी पडऩे से वह चमक उठती है। इससे यह पता चल जाता है कि सामने कोई सायकल सवार जा रहा है और एक दुर्घटना होने से बच जाती है।


कुछ इसी तरह अभियान जनजागरण मंच और यातायात पुलिस राजनांदगांव जिला के संयुक्त पहल पर चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक, गांधी मैदान, शासकीय स्कूल में लगभग 1700 साइकिलों में रेडियम स्टीकर चिपकाया गया। जन जागरण मंच के विनोद कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में इस अभियान के द्वारा अब तक कुल 19 हजार सायकिलों में लाल कलर का रेडियम स्टीकर चिपकाया जा चुका है। आगे इस अभियान को निरंतर बनाये रखने के लिए लोगों जुडऩे की अपील की गई है।

Back to top button