छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोविड अस्पताल में चाय-नाश्ता एवं फूड पैकेट आपूर्ति के लिए 6 मई तक ऑनलाइन निविदा प्रस्ताव आमन्त्रित…

बीजापुर: जिला स्वास्थ्य समिति बीजापुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान जिले में कोविड संक्रमण से पीडि़त मरीजों की देखभाल के लिए संचालित विभिन्न कोविड अस्पतालों एवं आइसोलेशन सेंटर्स में आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर चाय-नाश्ता, पानी एवं फूड पैकेट प्रदाय करने हेतु स्थानीय सेवा प्रदाताओं यथा स्व-सहायता समूह, भोजनालय, रेस्तरां, होटल और कैटरर्स से आगामी 6 मई को दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन निविदा प्रस्ताव आमन्त्रित किया गया है।

इन सभी सेवा प्रदाताओं के प्रतिष्ठान या दुकान जिला मुख्यालय बीजापुर एवं आइसोलेशन सेंटर के सम्बन्धित ब्लॉक मुख्यालय में होना चाहिये। निविदा प्रस्ताव सम्बन्धी निर्धारित प्रपत्र कार्यालयीन दिवस एवं समय पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर में 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमाकर 6 मई को मध्यान्ह 12 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।

डिमांड ड्राफ्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर के नाम पर देय होना चाहिये। ऑनलाइन निविदा प्रस्ताव कार्यालय के ई-मेल सीएमएचओ बीजापुर एसडीआरएफञ्चजीमेल डॉट कॉम पर भेजी जा सकती है। निविदा प्रस्ताव सम्बन्धी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।

Back to top button
close