छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बार-बार समझाने पर भी बाज नहीं आ रहे लोग… सुबह-शाम निकल रहे वॉक पर…

महासमुंद। लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचाने के लिए देश मे लॉकडाउन किया गया है। बावजूद लोग संक्रमण को लेकर जरा भी गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं।

शहर में ऐसे कई लोग हैं जो मॉर्निंग के साथ हर दिन इवनिंग वॉक पर निकल रहे हैं। आज ही प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए लोगों से और भी अधिक सावधानी बरतने की अपील की है, ऐसे में देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इन मॉर्निंग वॉक करने वालों पर कैसे पाबंदी लगाएगी?

शहर के बागबाहरा रोड में संजय कानन, बीटीआई रोड स्थित वन विभाग खेल मैदान, मचेवा स्थित परसकोल ओर बेमचा के आसपास सुबह-शाम मॉर्निंग वॉक करते हुए देखे जा सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो इन स्थानों पर लोग दो-पांच की संख्या में घूमते हुए दिखाई देते हैं। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। शहर में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन मॉर्निंग वॉक करने वालों पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

खेलने के लिए मैदान भी पहुंच रहे खिलाड़ी

मॉर्निंग वॉक के साथ ही कुछ खिलाड़ी खेलने के लिए शहर के बीटीआई रोड स्थित वन विभाग खेल मैदान में भी देखे जा रहे हैं। बताया जाता है कि सुबह-शाम यहां कुछ लोग इकठ्ठे होकर खेल की प्रैक्टिस करते हैं।

00 लॉकडाउन में बेवजह घरों से निकलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। मॉर्निंग वॉक में निकलने की कोई भी शिकायत सामने नहीं है। अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।

– मेघा टेम्भूरकर, एएसपी

Back to top button