देश -विदेशसियासतस्लाइडर

DMK नेता कनिमोझी की जीत को हाईकोर्ट में चुनौती…दाखिल याचिका में दी चुनावी शपथ पत्र में अधूरी, अनुचित और भ्रामक सूचना

 तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सौंदर्यराजन ने थुथुकुड़ी से लोकसभा चुनाव जीतने वाली डीएमके नेता कनिमोझी की जीत को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। तमिलसाई सौंदर्यराजन ने मद्रास हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि कनिमोझी ने अपने चुनावी शपथ पत्र में अधूरी, अनुचित और भ्रामक सूचना दी है, इसलिए उनका चुनान रद्द किया जाए।

तमिलसाई सौंदर्यराजन ने कनिमोझी की जीत को चुनौती देते हुए कहा है कि उनके द्वारा फाइल चार सेट नॉमिनेशन में कई कमियां हैं, इसलिए गलत सूचना देने के लिए उनके चुनाव को अवैध घोषित किया जाए।



इसमें कहा गया है कि इस शपथपत्र में तीन तरह की गलतियां हैं। तमिलसाई ने आरोप लगाया है कि चुनाव के पहले एक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में डीएमके कार्यकर्ता पैसा बांटते हुए दिख रहे थे, ये कार्यक्रम तब का है जब एक आरती चल रही थी. तमिलसाई ने कहा है कि अदालत इसका संज्ञान ले और कार्रवाई करे।

हालांकि चुनाव आयोग ने तब इस मामले का संज्ञान लिया था, लेकिन इस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान डीएमके प्रत्याशी कनिमोझी ने थुथुकुड़ी लोकसभा सीट से तमिलसाई सौंदर्यराजन को साढ़े तीन लाख वोटों के अंतर से मात दी थी।


WP-GROUP

इस लोकसभा क्षेत्र में 18 अप्रैल को मतदान हुआ था। डीएमके ने इस सीट से राज्य के सीएम रहे करुणानिधि की बेटी कनिमोझी को मैदान में उतारा था, जबकि बीजेपी की ओर से तमिलसाई सौंदर्यराजन उम्मीदवार थीं। कनिमोझी ने इस चुनाव में तमिलसाई सौंदर्यराजन को जोरदार शिकस्त दी। डीएमके ने कहा है कि वे इस याचिका का जवाब कानूनी रूप से अदालत में देंगे।

यह भी देखें : 

निर्दलीय विधायक ने BJP को दिया समर्थन…कर्नाटक की राजनीति में आया नया मोड़…कांग्रेस-जेडीएस विधायकों के इस्तीफे से पैदा हुआ संकट

Back to top button