क्राइमछत्तीसगढ़

जुए की लत इस कदर छाया कि रिश्तेदार को ही लूट डाला

अम्बिकापुर। युवक पर जुए की लत इस कदर छाया कि उसने अपने ही रिश्तेदार को लूट डाला। पुलिस पिछले दिनों कुण्डला सिटी में हुई चोरी का खुलासा किया है, जिसमें पकड़े गए आरोपियों ने यह बात कही है कि उन्हें जुए खेलने की आदत है और इसी कारण वारदात को अंजाम दिया है। एडिशनल एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि कुंडला सिटी निवासी सुरेंद्र डागा परिवार सहित धार्मिक कार्य से उज्जैन गए हुए थे इसी दौरान उनके घर में चोरी हुई और चोर नगदी सहित सोने-चांदी जेवरात की चोरी कर लिए थे। शिकायत पर पुलिस उनकी पतासाजी कर रहे थे।


पुलिस ने मिले सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि उसका नाम शुभम उर्फ लाल केसरवानी है जो जिला शहडोल मध्यप्रदेश का रहने वाला है और वह सुरेंद्र ढाका का करीबी रिश्तेदार है। पूछताछ में आरोपी शुभम उर्फ लाल केसरवानी ने बताया कि जुए की लत के कारण ज्यादा उधारी हो जाने से वह जबलपुर वाली ट्रेन से 28 फरवरी को अंबिकापुर आकर अपने रिश्तेदार सुरेंद्र डागा के घर में चोरी कर 1 मार्च की सुबह जबलपुर वाली ट्रेन से ही लौट गया और चोरी की नगद रकम को जुए में हार जाना व खर्च कर देना बताया। साथ ही गहनों को अपने परिचित शहडोल निवासी जयप्रकाश सोनी को बेचना बताया। इस पर पुलिस ने जयप्रकाश सोनी को भी धर दबोचा और उसके पास रखें चोरी के गहने सोने की चेन, अंगूठी, कान का टॉप्स, लॉकेट नाक की फूली, चांदी का पायल, सिक्का जिसकी कुल कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए थे उसे बरामद कर लिया गया।

Back to top button
close