छत्तीसगढ़

सूरजपुर: होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित को भेजा गया कोविड केयर सेंटर….

सूरजपुर: जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें कोविड केयर सेन्टर एवं होम आइसोलेशन में भी रखा गया है। जबकि होम आइसोलेशन में देखा गया हैं कि कई मरीज लापरवाही पूर्वक इधर-उधर घूमते हुए भी नजर आते हैं एवं होम आइसोलेशन नियमों का पालन तक नहीं कर रहे हैं।

इसी के परिप्रेक्ष्य में आज भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत और तहसीलदार प्रतिक जायसवाल ने भैयाथान तहसील अंतर्गत ग्राम दर्रीपारा निवासी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति विजय राजवाड़े द्वारा होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं करते पाया गया तथा लापरवाही पूर्वक बाहर घूमते-फिरते पाया गया। जिसकी शिकायत की सूचना पर एसडीएम भैयाथान द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित को कोविड केयर सेंटर सूरजपुर भेजा गया है।

Back to top button