देश -विदेशस्लाइडर

इंसानियत शर्मसार: दर‍िंदों ने मां-बेटी के साथ क‍िया सामूहिक दुष्कर्म… मामले की जाँच में जुटी पुलिस…

मुरथल: हर‍ियाणा में सोनीपत ज‍िले के मुरथल में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां दर‍िंदों ने दिल्ली की मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म क‍िया। इसके बाद उन्हें दिल्ली से ले जाया गया और फ‍िर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। रेप पीड़ि‍ता ने मामले की र‍िपोर्ट दिल्ली में भजनपुरा थाने में दर्ज कराई है। पुल‍िस मामले की जांच में जुट गई है।

पुल‍िस के अनुसार, मां-बेटी के साथ दर‍िंंदगी की घटना बुधवार की है। गैंगरेप के मामलों के ल‍िए बदनाम मुरथल में इससे पहले 2016 में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया था। फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के नाम पर हुई हिंसा के दौरान सोनीपत के पास मुरथल में कथित तौर पर महिलाओं के साथ गैंगरेप की घटना सुर्खियों में रही थी।

Back to top button