छत्तीसगढ़स्लाइडर

सडक़ किनारे मिली दो लोगों की लाश… सडक़ दुघर्टना में मौत होने की आशंका…

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सोमवार की सुबह हुए एक सडक़ दुघर्टना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के शव सडक़ किनारे पड़े हुए मिले हैं। वहीं पास में एक स्कूटी भी मिली है। अभी तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों की उम्र 45 से 50 साल के बीच बताई जा रही है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 130ष्ट पर कचना धुरवा मंदिर के पास सडक़ किनारे दो लोगों के शव पड़े देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो अधेड़ उम्र के दो आदमियों के शव पड़े हुए थे। वहीं पास में सफेद रंग की रायपुर नंबर की स्कूटी भी पड़ी थी। दोनों के शरीर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं।

स्कूटी नंबर के आधार पर दोनों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही। आशंका जताई जा रही है कि किसी वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी होगी। जिससे अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गिरे होंगे। जहां पत्थर और सडक़ से टकराने से उनकी मौत हो गई। बहरहाल, शवों की पहचान कराने का पुलिस प्रयास कर रही है। स्कूटी नंबर के आधार पर भी उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Back to top button
close