
रायपुर: आपचारी बालक को कटर से कान व गर्दन पर मारकर घायल कर देने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ईदगाहभाठा आजाद चौक रायपुर निवासी आरजू बी 33 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करयी है कि 24 अप्रैल को शाम 07 बजे प्रार्थिया का बेटा 17 वर्ष को राज सारथी नामक युवक ने पूर्व विवाद को लेकर कटर से कान व गर्दन पर वार कर चोट पहुंचाया।
घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,323,506 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।