छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: LOCKDOWN के दौरान खुलेआम रात में चल रहा है अवैध शराब का कारोबार…

भिलाई: लॉकडाउन के दौरान भिलाई शहर में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुपेला क्षेत्र में देररात खुले आम अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि कुछ रसूखदार पुलिस व आबकारी विभाग की मदद से लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार खुलेआम कर रहे है।

बताया जा रहा है कि शराब कोचिया देररात तक खाली मैदान में गाड़ी खड़ी कर पेटी की पेटी शराब शहर के अलग-अलग इलाके में खुलेआम पहुंचा रहे है। इसी वजह से लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान बंद होने के बावजूद भी शहर में आसानी से मदिरा प्रेमियों के लिये शराब उपलब्ध हो जा रहा है। शराब कोचियां द्वारा देशी व अंग्रेजी शराब अलग-अलग क्षेत्र में उपलब्ध करा लाखों रुपये की कमाई कर रहे है।

ज्ञातब्य हो कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते दुर्ग जिले में पिछले 06 अप्रैल से लॉकडाउन का घोषणा किया गया है जिसके चलते आम आदमी किसी जरुरी काम से भी घर से बाहर निकलता है तब उसे प्रशासन के नियमों का पालन करते हुये परमिशन की जरुरत पड़ती है।

लेकिन नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर नियम कानून का कोई असर नही हो रहा है। प्रशासन की उदासिनता के चलते नशे का अवैध कारोबार फल-फुल रहा है।

Back to top button
close