छत्तीसगढ़स्लाइडर

वार्डो में घूम-घूम कर महापौर ने लोगों से की टीकाकरण कराने की अपील…

धमतरी: नगर निगम क्षेत्र के जालमपुर स्कूल में आज से टीकाकरण का नया केंद्र खोला गया जिसका शुभारंभ महापौर विजय देवांगन के द्वारा किया गया जालमपुर वार्ड में टिकाकरण खोलने का मुख्य उद्देश्य जालमपुर सहित आसपास के वार्ड जिसमें महंत घासीदास वार्ड, साल्हेवार पारा वार्ड के लोगों को टीकाकरण के लिए सुविधा हो।

लोगों लोगों में टीकाकरण में फैले भ्रम को दूर करने और टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने के लिए आज महापौर ने उपरोक्त वार्डो में दौरा किया और वार्डों में घूम घूम कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया ।

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए महापौर देवांगन ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। 45 साल से ऊपर के लोग अब अनिवार्य रूप से टीका लगवाने बनाये गए केंद्रों में पहुच रहे है। साथ ही हम अपने पार्षदों के साथ वार्डो का दौरा कर लोगो को टीका करण के लिए प्रेरित कर रहे है।

कुछ लोगो मे भ्रांति है कि टीकाकरण के बाद समस्या आ रही, लेकिन ऐसा कुछ नही है। टीका लगवाने के बाद केंद्र में ही आधे घंटे तक संबंधित को ऑब्जर्वेशन में रखते है। कोरोना की चेन तोडऩे के लिए अब सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है, तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीशगढ़ के सभी 18 से 45 वर्ष आयु के नागरिकों को निशुल्क वैक्सिनेशन कराने का निर्णय लिया है। यह इस महामारी के दौर में स्वागत योग्य निर्णय है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को लगने वाले वैक्सीन को लेकर हमारी भी विशेष तैयारी चल रही है।

इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी महामंत्री आलोक जाधव विभाग सभापति केंद्र कुमार पेन्दरिया वार्ड पार्षद ज्योति बाल्मीकि संजय डागोर उपस्थित रहे।

Back to top button
close