
महासमुंद। गांजा तस्करों द्वारा गांजा तस्करी कर लगातार ओडिशा राज्य से छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा तस्करी के मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 लाख रुपये के गांजा जब्त किया है। इस कार्रवाई में एक महिला भी शामिल है।
आरोपियों में सुलताना माजिद शेख पिता बालू खान उम्र 32 वर्ष निवासी सोसायटी अल्कापुरी रोड क्र्य कालेज नालासोपारा इस्ट मुंबई जिला पालघर महाराष्ट्र , शोयब अहमद मलीक पिता तुफेल अहमद मलीक उम्र 35 वर्ष साकिन महबुब आलम चाल रूम नंबर 09 मुंबई नं. 29 थाना वकोला जिला मुंबई 29 , अब्दुल रसीद अली पिता आशिक अली उम्र 56 वर्ष साकिन सांई सागर बिल्डींग न्यू मिल रोड ग्रेटर मुंबई सुबरबन थाना कुरला जिला मुंबई है।
इन आरोपियों से, 12 प्लास्टिक की बोरी में भरी 104 पैकेट खाकी रंग के प्लास्टिक में लपेटा प्रत्येक पैकेट में जुमला 05 क्विंटल 20 किलो, एक आयचर ट्रक एवं मोबाइल तथा नगदी रकम बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अगस्त को थाना प्रभारी कोमाखान को सूचना मिला कि एक आयचर ट्रक 3015 क्रमांक एमएच 02ईआर 7437 में उड़ीसा की ओर से छ.ग. में मनोत्तेजक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं उक्त वाहन में मादक पदार्थ गांजा होने कि सूचना पर हमराह स्टाफ के फ ारेस्ट नाका टेमरी में नाकाबंदी के दौरान खरियार रोड उड़ीसा की ओर से एक आयचर ट्रक 3015 क्रमांक एमएच 02ईआर 7437 आया जिसे रोकने पर वाहन चालक अपना नाम अब्दुल रसीद अली एवं उसके बगल बैठे ब्यक्ति शोयब अहमद मलिक तथा सुलताना माजिद शेख बताये ।
जिन्हे पूछताछ पर उक्त वाहन में मादक पदार्थ गांजा होना बताये उक्त वाहन के संदेहियों को मुखबीर के सूचना से अवगत कराकर बारिकी से पूछताछ करने पर मादक पदार्थ गांजा को खरीद कर बिक्री करने विशाखापट्टनम से महाराष्ट्र लेकर जाना स्वीकार करने पर तलाशी देने हेतु धारा 50 एनडीपीएस का नोटिस दिया गया संदेहियों से सहमति लेकर उपरोक्त वाहन का तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान आयचर ट्रक 3015 क्रमांक एमएच 02ईआर 7437 के डाला में कैरेट से छुपाये हुये 12 बोरी में कुल 104 पैकेट जो खाखी रंग के प्लास्टिक से पैक हुआ मिला जिसमें कुल 05 क्विंटल 20 ्यत्र मादक पदार्थ गांजा समक्ष गवाहान बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 161/2020 धारा 20(ख)एनडीपीएसएफ कायम कर आरोपियों को गिरतार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।