Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

भवन में शादी समारोह पर लगी पाबंदी… केवल इतने लोग हो सकेंगे शामिल… इस जिले में बढ़ाया गया लाॅकडाउन…

राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा दिया है। रोजाना मौत के आंकड़ों और मृतकों की संख्या का एक नया रिकाॅर्ड बन रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसी कड़ी में धमतरी जिले में भी लाॅकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि इससे पहले कोरबा, बेमेतरा, सूरजपुर, जशपुर, कांकेर, धमतरी और रायपुर जिले में भी लाॅकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है।

हालांकि सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी गई है। प्रशासन ने स्ट्रीट वेंडर द्वारा सब्जी, फल, किराना समान बेचने की छूट दी है। वहीं, प्रशासन ने शादी समारोह के लिए सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने का निर्देश दिया है, साथ ही यह भी कहा है कि भवन में शादी नहीं होगी, घरों में ही कार्यक्रम संपन्न करना होगा।

Back to top button