
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले व मौतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन को 26 अप्रैल से आगे बढ़ाकर 5 मई तक कर दिया है। हालांकि इस दौरान लोगों को किराने का सामान मिल सके इसलिए किराने के थोक व्यापारियों को दुकानें खोलने के लिए रात्रि 11 बजे से तडक़े 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
थोक किराना दुकानें खुलने से चिल्हर किराना दुकानदार भी आसानी से बिना भीड़ के थोक दुकानों से किराना सामग्री लेकर लोगों को बेच सकेंगे। यह किराना व्यापारियों के साथ लोगों के लिए भी काफी राहत भरी खबर है। हालांकि थोक किराना विक्रेताओं के लिए इसमें भी नियम बनाया गया है कि वे सिर्फ फुटकर विक्रेताओं को ही सामान बेच सकेंगे।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 6 जिलों में अभी तक लाकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। इनमें सूरजपुर, जशपुर, कांकेर, कोरबा, बेमेतरा, धमतरी भी शामिल है। लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन सभी जगहों पर जरूरी सेवाओं को छूट दी जा रही है, कुछ जगहों पर निर्धारित अवधि में सब्जी, फल और किराना सामान बेचने की अनुमति दी गई है।
इधर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी सीएम भूपेश बघेल को सुझाव दिया है, कि लोगों को आवश्यक चीजें मुहैया कराने की भी व्यवस्था की जाए। रायपुर के लिए दुकान खोलने और छूट की विस्तृत जानकारी देते हुए अभी कुछ ही देर में प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी की जाएगी।