छत्तीसगढ़

सीएम डॉ. रमन सिंह के पिटारे में जानें क्या है किसके लिए…

  • कृषि विभाग में 4 हजार 4 सौ बावन करोड़ का प्रावधान
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रीमियम के लिए 136 करोड़।
  • मुंगेली और भाटापारा में कृषि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम का प्रावधान।
  • चलो गांव की ओर योजना के लिए 1 करोड़ का।
  • कामधेनु विवि के लिए 1 करोड़।
  • 10 नवीन पशु चिकित्सालय भवन।
  • 108 की तर्ज पर पशु रेस्क्यू के लिए सेवा शुरू की जाएगी।
  • मत्स्य पालन के लिए मैपिंग के लिए 51 लाख 50 हजार।
  • बैंकों के सांविलियन संबंधी योजना में 5 करोड़ का प्रावधान है।
  • कृषि की समृद्धता को बढ़ाने के लिए सौदा मंडियों को कंप्यूटरीकृत किया गया है।
  • बजट में सिंचाई योजना के लिए अलग-अलग प्रावधान बजट में 9रखा गया है।
  • त्यौहार मेले में दाल भात के संचालन के लिए प्रावधान किया गया है।
    हेल्थ
  • संपूर्ण टीकाकरण 56 प्रतिशत से बढ़कर 76 प्रतिशत हो गया है।
  • चार जिला अस्पतालों में 268 पदों पर सृजन हेतु 9 करोड़ का प्रावधान है।
  • राज्य के 283 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए 35 करोड़ का प्रावधान है।
  • समस्त जांच सुविधाएं नि:शुल्क होंगी। इसके लिए 30 करोड़ का प्रावधान है।
  • प्रदेश में मितानिनों की मासक आय में 400-1000 तक की वृद्धि होगी।
  • मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 42 पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है।
  • मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर समेत दूसरे जिलों में 68 करोड़ 65 लाख का प्रावधान किया गया है।
  • ग्रामीण परिवार को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे।
  • कुल 833 करोड़ की लागत से राज्यांश 85 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • अतिरिक्त 10 लाख परिवार को बीमा कवर का लाभ दिया जाएगा।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्ध विधवा के लिए 16 लाख हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।
  • 3 लाख विधवा परित्यक्ता को भी पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
  • आंगनबाड़ी के लिए 733 करोड़ का प्रावधान है। आंगन बाड़ी कार्यकतार्ओं का वेतन बढ़ेगा। सहायिका का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव।
    एजुकेशन
  • स्कूली शिक्षा के लिए 12 हजार 475 करोड़ का प्रावधान है।
  • राज्य के नक्सल प्रभावित स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के लिए दंतेवाड़ा सिटी एजुकेशन की स्थापना की गई है।
  • 139 पूर्व माध्यमिक शालाओं का हाई स्कूल में उन्नयन का प्रावधान किया गया है।
  • 129 माध्यमिक शाला को उच्चशला में उन्नयन का प्रावधान है।
  • स्कूल भवनों के निर्माण हेतु 34 करोड़, स्वच्छता के लिए 10 करोड़ का प्रावधान है।
  • ई- एजुकेशन के लिए 5 करोड़ 47 लाख का प्रावधान किया गया है।
  • सरकार ने पंचायत सचिवों का वेतन बढ़ाया।
  • कोटवारों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान।
  • प्रदेश के सभी अस्पतालों में मुफ्त मेडिकल जांच की जाएगी।
  • जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय भी 10000 से 15000 बढ़ा।
  • रोजगार सहायक को 4640 के स्थान पर 6000 रुपए वेतन मिलेगा।
  • डोंगरगढ़ में टूरिज्म रिसोर्ट ।
  • प्रदेश के 45 महाविद्यालय में सेटेलाइट के जरिए पढ़ाई।
  • कृषक ज्योति योजना के लिए 2997 रुपए का प्रावधान।
  • 10 लाख अतिरिक्त परिवारों को एक मई से बीमा कवर।
  • ग्रामीण हाउंसिंग कारपोरेशन का गठन किया जाएगा।
  • ट्राइबल टूरिज्म के लिए 28 करोड़ रुपए का प्रावधान।
  • ग्राम गौरव के लिए 220 करोड़।
  • विधवाओं और परित्यक्ताओं के लिए भी पेंशन।
  • नक्सल प्रभावित इलाकों में आवास के लिए नई योजना शुरू होगी।
  • आंगनबाड़ी सहायिकाओं के वेतन में बढ़ोतरी होगी।
  • मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत तीन लाख लोगों को मिलेगा लाभ।
  • बजट में मितानिनों को अतिरिक्त प्रोत्शाहन राशि का प्रावधान।
  • रायगढ़ मेडिकल कालेज में 42 पद।
  • मेडिकल कॉलेज में आधुनिकीकरण के प्रावधान।
  • दुर्घटना से मृत्यु पर 75 हजार से बढ़ाकर 4 लाख का बीमा कवर।
  • हमाल कल्याण मंडल बनेगा।
  • श्रमिकों को कैशलेश बीमा कवर, तत्काल पैसे की जरूरत नहीं।
  • मुख्यमंत्री पेंशन योजना का विस्तार किया जाएगा।
  • तीर्थ यात्रा योजना में 46 करोड़ का प्रावधान।
  • गर्भवती महिलाओं को 3 किश्त में 5 हजार की सहायता राशि।
  • पुलिस महिला वालंटियर चेतना योजना के तहत हजार रुपए प्रति महीना मानदेय।
  • सभी कॉलेजों में सेनेटरी नैपकिन महाविद्यालय और हाईस्कूल में सीधे 10 लाख को लाभ।
  • लघु वनोपज में बोनस दिया जाएगा।
  • छात्रावास भवनों के लिए 130 करोड़ रुपए।
  • जगदलपुर में गुण्डाधुर स्मारक के लिए 3 करोड़।
  • बगीचा सुकमा डौंडीलोहारा में बालिका छात्रावास।
  • जगदलपुर में बनने वाले गुण्डाधुर स्मारक संग्रहालय के लिए 3 करोड़।
  • मुख्यमंत्री कौशल स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी।
  • 10 हजार 5 सौ 87 ग्राम पंचायत ओडीएफ मुक्त
  • 800 करोड़ की राशि शौचालय के लिए।
  • मनरेगा के लिए 1419 करोड़ की राशि।
  • रोजगार सहायक का मानदेय बढ़ाया जाएगा।
  • रोजगार सहायकों को 5 हजार मानदेय।
  • जनपद अध्यक्ष का वेतन 4.5 से बढ़ाकर 6 हजार, उपाध्यक्ष 2.5 से बढ़ाकर 4 हजार, सदस्यों का वेतन भी 200 रुपए बढ़ा।
  • केंद्रीय सड़क निधि 200 करोड़।
  • दिल्ली, मुम्बई और पुरी में नए छत्तीसगढ़ भवन।
  • मिशन अमृत में 2200 करोड़ शहरों में पानी के लिए।
  • नया रायपुर के लिए 431 करोड़।
  • रेल लाइन के लिए 800 करोड़।
  • भारत नेट के माध्यम से 5987 गांव ब्रॉड बैंड से जुड़ेंगे।
  • जिला खनिज विकास निधि में 414 करोड़ रुपए।
  • कोटवार का मानदेय डेढ़ गुना. पटेल का मानदेय भी बढ़ाया गया.पंचायत सचिवों को सेवा के अनुसार वेतन बढ़ोत्तरी, 15 सौ विशेष भत्ता।
  • 3 नए थाना 6 पुलिस चौकी, 3 चौकी का उन्नयन, 5 यातायात थाना, यातायात थानों के लिए 225 पद का सृजन।
  • 8 जिलों में महिला अपराध अनुसंधान इकाई।
  • चिटफंड के लिए पुलिस अलग प्रकोष्ठ के गठन।
  • 17 जिलों में सी और डी श्रेणी के फायर स्टेशन
  • नैसर्गिक खेल प्रतिभा के लिए कन्या छात्रावास का प्रावधान है।
  • प्रधामंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत कई जिलों में 328 गांवों को जोडऩे की कार्य योजना तैयार की जा रही है।
  • सुकमा और दूसरे नक्सल प्रभावित एरिया में 55 हजार 335 हितग्राहियों को मकान मिलेगा।
  • छग में स्वच्छ भारत मिशन निर्धारित सीमा के लक्ष्य से डेढ़ वर्ष पूर्व प्राप्त कर लिया जाएगा।
  • योग प्रशिक्षण के लिए 25 लाख का प्रावधान।
  • 220 करोड़ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के लिए प्रावधान।
  • चार जिला अस्पतालों में 268 पदों पर सृजन हेतु 9 करोड़ का प्रावधान।
  • 283 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए 35 करोड़ का प्रावधान।
  • समस्त जांच सुविधाएं नि:शुल्क होंगी। इसके लिए 30 करोड़ का प्रावधान।
  • प्रदेश में मितानिनों की मासिक आय में 400-1000 तक की वृद्धि होगी।
  • मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 42 पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है।
  • मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर समेत दूसरे जिलों में 68 करोड़ 65 लाख का प्रावधान।
  • ग्रामीण परिवार को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन।
  • स्कूली शिक्षा के लिए 12 हजार 475 करोड़।
  • राज्य के नक्सल प्रभावित स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के लिए दंतेवाड़ा सिटी एजुकेशन की स्थापना।
  • 139 पूर्व माध्यमिक शालाओं का हाई स्कूल में उन्नयन का प्रावधान किया गया है।
  • 129 माध्यमिक शाला को उच्चशला में उन्नयन।
  • स्कूल भवनों के निर्माण हेतु 34 करोड़, स्वच्छता के लिए 10 करोड़ का प्रावधान।
  • ई- एजुकेशन के लिए 5 करोड़ 47 लाख रुपए।
  • सरकार ने पंचायत सचिवों का वेतन बढ़ाया।
  • कोटवारों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान।
  • रोजगार सहायक को 4640 के स्थान पर 6000 रुपए वेतन मिलेगा।
  • डोंगरगढ़ में टूरिज्म रिसोर्ट बनाने का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री कौशल स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी।
  • 800 करोड़ की राशि शौचालय के लिए।
  • मनरेगा के लिए 1419 करोड़।
  • रोजगार सहायक का मानदेय बढ़ाया जाएगा।
  • चिटफंड के लिए अलगे से पुलिस प्रकोष्ठ।
  • 17 जिलों में सी और डी श्रेणी के फायर स्टेशन
  • नैसर्गिक खेल प्रतिभा के लिए कन्या छात्रावास का प्रावधान है।
  • प्रधामंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत कई जिलों में 328 गांवों को जोडऩे की कार्य योजना।
  • योग प्रशिक्षण के लिए 25 लाख का प्रावधान |

Back to top button