छत्तीसगढ़स्लाइडर

सूरजपुर: ऑक्सीजन के नियमित वितरण हेतु एम एस सोनवानी की लगी ड्यूटी…

सूरजपुर:  जिले में कोविड-19 बीमारी के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथाम के लिए संचालित चिकित्सालयों में औद्योगिक क्षेत्र नयनपुर, गिरवरगंज, प्लाट नंबर 181 स्थित मेसर्स विद्या गैस इंडस्ट्री द्वारा उत्पादित ऑक्सीजन की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है।

मेसर्स विद्या गैस इंडस्ट्री द्वारा उत्पादित ऑक्सीजन का स्टॉक, वितरण पंजी संधारण कराने तथा मेसर्स विद्या गैस एजेंसी के प्रोपराइटर से समन्वय स्थापित कर ऑक्सीजन का नियमित वितरण एवं सायं 07.00 बजे तक दैनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु संशोधन करते हुए श्री रोशन चंद्राकर के स्थान पर एम एस सोनवानी सहायक संचालक, मत्स्य, जिला सूरजपुर की ड्यूटी मेसर्स विद्या गैस एजेंसी नयनपुर, गिरवारगंज में लगाई गई है।

सोनवानी नियमित रूप से वहां उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कराना सुनिश्चित करेंगे।

Back to top button