बवाल, सांसद पत्नि ने कहा ट्रेन में उनके साथ की गई छेड़ाछाड़, एक राजनेता ने दर्ज करवाई शिकायत

केरल के सांसद जोस के मनी की पत्नि ने अपनी किताब में यौन उत्पीडऩ की घटना का जिक्र किया है। उनकी किताब में इस बात को उल्लेख हो के बाद राजनीति भी गरमा गई है। किताब लिखने वाली निशा जोस ने किताब में किसी के नाम का उल्लेख नहीं किया है, लेकिन एक राजनेता के बेटे शोन जॉर्ज ने इस मामले को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। किताब के लेखिका निशा, कोट्टायम से लोकसभा सांसद जोस मनी की पत्नि और केरल कांग्रेस प्रमुख केएम मनी की बहू हैं। उन्होंने अपनी किताब द अदर साइड ऑफ दिस लाइफ, स्निपिट्स ऑफ माय लाइफ एसए पॉलिटिशियन्स वाइफ में इस बात का खुलासा किया है।
उन्होंने लिखा है कि 2012 में एक ट्रेन यात्रा के दौरान उनसे छेड़छाड़ की गई। निशा के मुताबिक, उन्होंने छेडख़ानी करने वाले शख्स से कहा कि वह सोना चाहती हैं, लेकिन उसने बात करना बंद नहीं किया। निशा ने लिखा कि सीट पर उठने-बैठने के दौरान आरोपी ने जानबूझकर तीन-चार बार उनके पैर को छुआ। उन्होंने लिखा, मुझे काफी असहज महसूस हुआ। उन्होंने लिखा है कि कुछ लोग सोचेंगे कि मैं छोटी सी घटना पर ओवररिएक्ट कर रही हूं पर मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि दुर्घटनावश छूए जाने पर कोई भी सभ्य पुरुष माफी मांगकर आगे बढ़ जाएगा,
लेकिन मेरे साथ यह तीन-चार बार हुआ। मुझे गुड टच और बैड टच में फर्क मालूम है। निशा ने किताब में लिखा कि उन्होंने लक्ष्मण रेखा पार की। निशा के मुताबिक, उन्होंने टीटी से इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने मदद से इनकार करते हुए कहा कि आप दोनों के राजनीतिक संबंध भी हैं। बाद में ये परेशानी मेरे सिर पर पड़ेगी।
यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE VIDEO: छत्तीसगढ़ के तीन मजदूर पार्किंग एरिया में सो रहे थे और केरल में चढ़ गई बस, दो की मौत, पढ़े पूरी खबर