देश -विदेशस्लाइडर

Hidden AirBase से उड़ान भरा वायुसेना का विमान खेत में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

उत्तर प्रदेश। बागपत जिले में भारतीय वायुसेना के ट्रेनर एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की खबर सामने आई है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पायलट सुरक्षित है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.।इस माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के पीछे के कारणों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। मौके पर राहतकर्मी पहुंच चुके हैं।



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से इस जहाज ने उड़ान भरी थी। संभावना जताई जा रही है कि यह वायुसेना दिवस के लिए तैयारी कर रहा था। इसमें दो पायलट समेत 3 लोग सवार थे।

किसी वजह से अचानक बागपत में एक खेत के ऊपर यह क्रैश हो गया। पायलट्स ने समय रहते पैराशूट्स की मदद से अपनी जान बचा ली है। घटना में खेत में मौजूद किसी व्यक्ति के भी घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, विमान क्षतिग्रस्त हो गया है. दुर्घटना की जांच की जा रही है।

यह भी देखें : प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की आज दिल्ली में बैठक, CD कांड और राहुल के छत्तीसगढ़ दौरे पर होगी चर्चा 

Back to top button
close