छत्तीसगढ़

AIIMS की OPD बंद… इमरजेंसी और ट्रामा पर बढ़ा लोड… ढाई सौ डाक्टर तैनात…

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते एम्स की ओपीडी एक बार फिर बंद होने से इमरजेंसी तथा ट्रामा पर मरीजों का दबाव बढ़ गया है। उपचार की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां ढाई सौ डाक्टरों की तैनाती की गई है। रोजाना यहां सौ की संख्या में मरीज आपात चिकित्सा के लिए पहुंच रहे हैं। इसी तरह मरीजों को दी जा रही टेलीमेडिसिन सेवा में 70-80 कॉल आ रहे हैं। कोरोना के पहले दौर में भी एम्स की ओपीडी सेवा बाधित हुई थी और यहां के मरीज इमरजेंसी के भरोसे रह गए थे।

लंबे समय के इंतजार के बाद यहां व्यवस्था सामान्य हुई और मरीजों की संख्या डेढ़ हजार से अधिक हो गई थी लेकिन दूसरी लहर ने पुराने हालात की वापसी कर दी है और 17 अप्रैल शनिवार से यहां नॉन कोविड मरीजों की उपचार व्यवस्था इमरजेंसी और ट्रामा के भरोसे रह गई थी।

डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर ने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले सौ के करीब मरीजों की उपचार सुविधा को ध्यान में रखते हुए 250 से अधिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है जो कोविड-19 रोगियों के साथ आपातकालीन चिकित्सा में भी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस कड़ी में ए और बी ब्लाक में आईसीयू और सामान्य बेड भी बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही पुराने मरीजों के उपचार को जारी रखने के लिए टेलीमेडिसिन सेवाओं को भी विस्तार दिया गया है।

टेलीमेडिसिन ओपीडी में अभी प्रतिदिन औसतन 70 फॉलोअप रोगी कॉल कर रहे हैं। 1 से 18 अप्रैल के मध्य यहां 903 मरीज टेलीफोन के माध्यम से अपने उपचार के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

टेलीमेडिसिन सेवा
पहली पाली-प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक

विभाग मोबाइल नंबर-

जनरल मेडिसिन एंड कॉर्डियोलॉजी – 7647079632, 7647079638,

जनरल सर्जरी – 7647079633,

ईएनटी – 7647079635,

दंत रोग – 7647079639,

यूरोलॉजी (प्रत्येक शुक्रवार) – 7647079642

फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेब्लिटेशन (बुधवार) – 7647079640,

न्यूरोसर्जरी (शनिवार) – 7647079462

दूसरी पाली- प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक

त्वचा रोग – 7647079641,

बाल रोग – 7647079637,

नेत्र रोग – 7647079639,

हड्डी रोग – 7647079640

मनोचिकित्सा (प्रातः 9 से शाम 5 बजे) – 9981992903

Back to top button
close