छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सल प्रभावित गांवों में दिखाई जा रही है फिल्म…केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान बता रहे है गन और गणतंत्र में फर्क…

बीजापुर। केन्द्रीय सुरक्षा बल द्वारा जिले में इन दिनों नक्सल प्रभावित गांवों में फिल्म दिखा कर ग्रामीणों को गन और गणतन्त्र में फर्क समझा रहें है। समाज और फिल्म एक दुसरे का पूरक हैं, जिसके मदद से ग्रामीणों को पुलिस के साथ कैसे चलना है। सरकार क्या-क्या मदद दे रही इन सब की जानकारी एक फिल्म के माध्यम से जागरूक कर रहें हैं।

बस्तर एक बहुल आदीवासी क्षेत्र के साथ सघन वनों से भरा है यहां के रहवासी अधिकतर गांव जंगलों के बीच बसे हैं। यही वजह है कि सरकारी योजनाओं से दूर एक वीरान सा जीवन जीने लगे हैं। जिसका फायदा उठाने से नक्सली नहीं चूकते।





WP-GROUP

बस्तर की इस बीहड जंगलों के बीच छुपी प्रतिभा को पुन:स्थापित करने में केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान लगे हुए हैं। सीआरपीएफ 199 बटालीयन के सीओ लाल चन्द यादव ने इस लाल गढ के निवासियों को सरकार के द्धारा दी जाने वाले योजना तथा पुलिस और जनता के सम्बधों को फिल्म दिखा कर नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीणों में जागरूकता ला रहें हैं।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) ऐंटीबॉयोटिक, ऐंटी-ऐलर्जिक, मलेरिया और विटामिन-सी जैसी 21 दवाईयां होगी महंगी…50 प्रतिशत तक बढेंगे दाम…

Back to top button
close