क्राइमदेश -विदेश

मेयर-पार्षद भिड़े, पार्षद गंभीर, मेयर गिरफ्तार

रुड़की। मेयर यशपाल राणा और उनके समर्थकों ने पार्षद के घर में घुसकर हमला कर दिया। मेयर समर्थक पार्षद को पीटते हुए बाजार तक ले गए। रविवार रात मेयर समर्थक और पार्षद पार्किंग को लेकर भिड़ गए। मारपीट में पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और पुलिस ने मेयर को गिरफ्तार कर लिया है।

भाजपा पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा के भांजे निखिल वर्मा और मेयर यशपाल राणा के बेटे लवी राणा में कार खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद दोनों ओर से उनके समर्थक आ गए।आरोप है कि मेयर यशपाल राणा और उनके समर्थकों ने पार्षद के घर में घुसकर हमला कर दिया। पार्षद की स्थिति गंभीर है उन्हें देहरादून में भर्ती कराया गया है।

यह भी देखें – वीडियो: भाजपा नेता और पुलिसकर्मी भिड़े

Back to top button
close