Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशयूथस्लाइडर
कोरोना के चलते JEE Main अप्रैल परीक्षा टली… 15 दिन पहले होगा नई तारीखों का ऐलान…

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने JEE Main 2021 April परीक्षा स्थगित की दी है. परीक्षा के दो सेशन फरवरी और मार्च में आयोजित किए जा चुके हैं.
छात्रों और अभिभावकों द्वारा लगातार उठ रही मांग के चलते एजेंसी ने 10 दिन पहले परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षाएं 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी. एग्जाम की नई डेट्स की घोषणा जल्द की जाएगी.