अन्यस्लाइडर

वृश्चिक राशि वाले व्यापार में जोखिम न लें… जानें सभी राशियों का हाल…

मेष- आर्थिक उपलब्धियों को बढ़ाने वाला समय है. महत्वपूर्ण मामलों में गति आएगी. तेजी से काम लें. संपत्ति के मामलों में आवश्यक निर्णय ले सकते हैं. शुभ सूचनाएं प्राप्त हो सकती हैं. कैश फ्लो बना रहेगा.

वृष- सकारात्मकता से भरा दिन रहने वाला है. करियर कारोबार में उत्साह रहेगा. आर्थिक पक्ष उम्मीद से अच्छा रहेगा. व्यक्तिगत योजनाएं फलीभूत होंगी. प्रतिस्पर्धा में आगे रहेंगे. संग्रह बढ़ेगा.

मिथुन- आय की अपेक्षा व्यय की अधिकता बनी रह सकती है. निवेश में रुचि लेंगे. दिखावे से बचें. महत्वपूर्ण मामलों को दोपहर के बाद पूरा करने की सोच रखें. व्यर्थ खर्च से बचें. नए प्रस्ताव मिल सकते हैं.

कर्क- करियर कारोबार से जुड़े मामलों को शीघ्रता से पूरा करने की सोच रखें. दोपहर बाद परिस्थितियां सामान्य से कमतर रहेंगी. काम काज से जुड़े न्यायिक मामलों में संयम बरतें. कमर्शियल विजिट संभव है.

सिंह- प्रबंधन प्रशासन से जुडे़ मामलों में सक्रियता दिखा सकते हैं. कार्य व्यापार में सभी वर्ग के लोग सहयोगी हांेगे. आय अच्छी रहेगी. उत्तरोत्तर लाभ के संकेत हैं. अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित रहेंगे.

कन्या- महत्वपूर्ण मामलों में देरी से बचें. नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. वरिष्ठों से बनाकर चलें. महत्वपूर्ण व्यक्ति के सहयोग से इच्छित परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. मामलों को लंबित न छोड़ें. नेतृत्व संवरेगा.

तुला- दिन का आरंभ करियर कारोबार के लिए साधारण रह सकता है. दोपहर बाद भाग्य की प्रबलता से आर्थिक मामले संवरेंगे. साझीदारी हितकर रहेगी. बड़ी योजनाओं पर गति बढ़ाने का समय बना हुआ है.

वृश्चिक- आवश्यक मामलों में शीघ्रता दिखाएं. आगे आकस्मिक अवरोध कामकाज में कठिनाई बढ़ा सकते हैं. लाभ सामान्य रहेगा. सफलता मेहनत पर निर्भर करेगी. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. रुटीन संवारें.

धनु- पेशेवरता का लाभ मिलेगा. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. तर्क से आगे बढ़ें. सहज ही किसी पर भरोसा न करें. दोपहर बाद परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी. टीम भावना से आगे बढ़ेंगे. नए अनुबंधों में शीघ्रता न दिखाएं.

मकर- बौद्धिकता से कार्य व्यापार में बेहतर करेंगे. सहकर्मियों से तालमेल बना रहेगा. शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. तेजी बनाए रखें. महत्वपूर्ण मामलों को आज ही पूरा करें. व्यर्थ विषयों से बचें.

कुंभ- कामकाज में अच्छे अवसर बनेंगे. प्रस्तावों की अधिकता बनी रहेगी. अनुशासन से करियर कारोबार में अच्छा करेंगे. लाभ का प्रतिशत उम्मीद के अनुरूप रहेगा. दोपहर बाद परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी.

मीन- करियर कारोबार से जुड़ी सूचनाओं पर ही ध्यान दें. भटकाव की स्थिति बन सकती है. व्यापार में अधिकाधिक लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. सफलता का प्रतिशत बेहतर रहेगा. आवश्यक कार्य दोपहर तक कर लें.

Back to top button
close