छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: लाॅकडाउन को लेकर सख्त हुआ प्रषासन, उल्लंघन करने वाले पर की जा रही है कार्यवाही… अवैध रूप से सामानों का विक्रय करने वाले दुकाने पर लगाया गया जुर्माना…

बलरामपुर: जिले में जारी लाॅकडाउन का पालन करवाने के लिए प्रषासन द्वारा सख्ती बरतते हुए उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खाद्य तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों को जमाखोरी, कालाबजारी तथा अवैध रूप से दुकान संचालन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिये थे।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इस प्रकार नियम विरूद्ध व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन से संक्रमण के प्रसार का खतरा बढ़ जाता है। इसीक्रम में खाद्य तथा नगर पंचायत की संयुक्त टीम द्वारा रामानुजगंज स्थित माॅ विमला साड़ी सेन्टर तथा बजरंग पान सेन्टर पर लाॅकडाउन के दौरान दुकान खोल कर सामान विक्रय करने पर कार्यवाही की गई।

माॅ विमला साड़ी सेन्टर पर 10 हजार रूपये तथा बजरंग पान भण्डार पर 03 हजार जुर्माना अधिरोपित किया गया है। साथ ही दुकान संचालकों एवं ग्राहकों को समझाइष दी गई है कि वे नियमों का उल्लंघन न करें तथा हमेषा मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें।

Back to top button