कांकेर: जिले के अंतागढ़ के सिकसोड थाना अंर्तगत ग्राम नवागावड़े निवासी एक युवक ने अपने विवाह से तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का शव आज नदी किनारे पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने बताया कि 18 अप्रैल को युवक की शादी थी और इससे तीन दिन पहले उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद कोरोना के डर से युवक गुमसुम सा रहने लगा और पेड़ पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
गांव वालों ने युवक का शव पेड़ पर लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी। इस घटना से शादी के घर में मातम पसर गया है और परिजन गहरे सदमे में हैं।





