Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में उठी ’द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग…

रायपुर : मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है। बात दें कि राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय ने ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की मांग की है। उन्होंने कहा, इस फिल्म में लव जिहाद के नाम पर किस तरह देश की भोली भाली लड़कियों को बरगलाया जाता है। उन्हें आतंकवाद के दलदल में ढकेला जाता है। उसकी सच्चाई दिखाई गई है। इसे सभी को देखना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करें।

 

जानकारी के अनुसार सरोज पांडेय शनिवार शाम अपने समर्थकों के साथ ‘द केलरा स्टोरी’ फिल्म देखने गई गईं थीं। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और छात्राएं भी थीं। उन्होंने कहा ‘द केरला स्टोरी’ पूरे देशभर की स्टोरी है। यह छत्तीसगढ़ की भी स्टोरी है। ‘द केरला स्टोरी’ भारतीय समाज की सभी बेटियों को जागरूक करने, उन्हें लव जिहाद जैसी साजिशों से सावधान करने और उन्हें आतंकवाद का टूल्स बना देने की साजिश के खिलाफ जागरूक करने वाली है। कांग्रेस सरकार यदि वास्तव में छत्तीसगढ़ की बेटियों का भला चाहती है तो ‘द केरला स्टोरी’ को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित करने की जगह टैक्स फ्री कर देना चाहिए।

Back to top button
close