छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ सरकार खरीदेगी 1.35 लाख तक रेमेडेसिविर… सप्लायर कंपनी तय करने की तैयारी…

कोरोना के दौरान जीवन रक्षक माने जाने वाले रेमेडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी को खत्म करने के लिए सरकार 90 हजार से जरूरत पड़ने पर 1.35 लाख तक इंजेक्शन खरीदी करेगी। इसके लिए सप्लायर कंपनी तय करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने इसके साथ ही निर्देश जारी किया है कि इसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

कोरोना से बचाव के एक इंजेक्शन के लिए मारामारी मची हुई है। इंजेक्शन मिलने की आस में लोग कड़ी धूप में दवा दुकानों के सामने लाइन लगाकर खड़े हैं। कंपनियों से इंजेक्शन की सप्लाई और इसकी नियमित व्यवस्था बनाने में औषधि विभाग नाकाम साबित हो रही है।

इस आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार अब इंजेक्शन खरीदी करने नई कंपनी तय करने की तैयारी में है। इसकी सप्लाई करने वाली पहली कंपनी पर हाथ खींचने का आरोप लगा है और स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव उन पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जल्दी इस इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में मिलने लगेगा इसकी सप्लाई सप्ताह में तीस हजार तक होने लगेगी। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान में इंजेक्शन की कालाबाजारी की पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कतिपय लोगों के नैतिक पतन का परिचायक है। लूट-खसोट करने पर वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Back to top button
close