
रायपुर: सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, स्वाद व गंध का न आने के अलावा यदि शरीर में कमजोरी व सुस्ती महसूस हो रही है तो उसे अनदेखा मत करिए, क्योंकि ये कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। डॉक्टर से तुरंत सलाह लें और इलाज कराएं। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
आंबेडकर अस्पताल के पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉ. आर.के. पांडा के मुताबिक मौसम को देखते हुए मामूली सर्दी, खांसी, बुखार को भी नजरअंदाज न करते हुए कोरोना जांच करानी चाहिए। साथ ही स्वयं को आइसोलेट करना चाहिए, जिससे यदि पॉजिटिव आए तो परिवार को इससे बचा सकें।
रायपुर की सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने कहा, कोरोना जांच में विलंब करके लोग खुद के साथ परिजनों की भी जान को संकट में डाल रहे हैं। गंभीर हालत में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। शरीर में कमजोरी, दर्द व सुस्ती तो कोरोना की तुरंत जांच कराएं।