छत्तीसगढ़स्लाइडर

अब शिक्षक पहुचायेंगे शवों को श्मशान घाट… SDM ने जारी किये आदेश…

रायपुर: कोरोना से हुई मौतों का आकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। इसी बिच राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में शिक्षकों की ड्यूटी शवों को श्मशान घाटों में पहुंचवाने की लगायी जा रही है। इससे पहले भी कांटेक्ट ट्रेसिंग, वैक्सीनेशन, कटेंनमेंट जोन में ड्यूटी, स्टेट बोर्डर पर तैनाती जैसे काम शिक्षकों को सौपे गए थे।

इस तरह का पहला आदेश प्रदेश के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से जारी हुआ है। SDM कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक रोटेशन पालिसी के तहत शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जो कोविड सेंटर में मृत मरीजों को श्मशान घाट तक पहुंचवाने का काम करेंगे और परिजनों के साथ कॉर्डिनेट करेंगे। वो कंट्रोल रूम से पूरा कॉर्डिनेशन का काम करेंगे।

इधर डोंगरगढ़ से जारी आदेश जे बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। जिन टीचरों की ड्यूटी अभी तक जनगणना में लगाई जाती थी. अब उनकी ड्यूटी शवो के कॉर्डिनेशन में लगाये जाने की खबर के बाद कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।निर्देश के अनुसार, टीचर शिफ्ट के हिसाब से 24 घंटे ड्यूटी करेंगे और शवों की जानकारी नगर निगम के रजिस्टर में दर्ज करेंगे.

Back to top button
close