छत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रदेश में आज बारिश की संभावना.. मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट…

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में आज लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (ढ्ढरूष्ठ) के अनुसार दिल्ली में आज बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने से तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. शहर में शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो इस मौसम में अब तक का सर्वाधिक तापमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. आईएमडी ने बताया कि अगले पांच छह दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलाावा राजस्थान में गरज के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकते हैं और धूलभरी आंधी आ सकती है.

Back to top button