Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद भी पुलिसकर्मी की मौत…

रायपुर। कोरोना के कहर से पुलिस जवान भी बच नहीं पा रहे हैं। अब सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों की भी संक्रमण से मौत हो रही है। खम्हारडीह थाने पर तैनात प्रधान आरक्षक गणेशराम कंवर कोरोना से लड़ते जीवन की जंग हार गए। पुुलिस के मुताबिक गणेशराम को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं।

हफ्तेभर से गणेशराम व उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी। कोविड जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनका उपचार चल रहा था। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। अब तक चार की मौत जानकारी के मुताबिक रायपुर जिले में कोतवाली थाने, विशेष थाने समेत अन्य थानों में तैनात एक महिला समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हाे चुकी है। गुरुवार को प्रधान आरक्षक गणेशराम कंवर की भी मौत हो गई। इससे पुलिस जवान बेहद दहशत में हैं।

Back to top button