अन्य

यादव ठेठवार समाज का महाधिवेशन 3 फरवरी को…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल…कार्यक्रम को लेकर बनी रणनीति-नरेश, उमेश

रायपुर। यादव ठेठवार समाज रायपुर राज की बैठक आज महादेवघाट स्थित समाजिक भवन में रखी गई थी। जहां पर समाज के पदाधिकारियों के साथ-साथ युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ और समाज पार के लोग काफी संख्या में उपस्थित होकर समाजिक गतिविधियों पर चर्चा की।

महासचिव नरेश यादव, युवा प्रकोष्ठ के महासचिव उमेश यदु ने संयुक्त रूप से बताया कि महाधिवेशन की तैयारी को लेकर सभी पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी। जिसमें कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर सभी को जिम्मेदारी दी गई।



हर साल महाअधिवेशन का कार्यक्रम रखा जाता है। इसी कड़ी में इस बार भी यह प्रोग्राम 3 फरवरी को रखा गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। इस दौरान समाज के नवनिर्वाचित विधायक देवेन्द्र यादव, रामकुमार यादव, द्वारिकाधीश यादव और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय का सम्मान किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि इस बार समाज ने यह भी निर्णय लिया है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत समाज के लोगों का सम्मान किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों ने आगामी अधिवेशन के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया हैं।

यह भी देखें : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे डॉ. रमन सिंह का हुआ जोरदार स्वागत…16 जनवरी को हो सकती है भाजपा कोर कमेटी की बैठक

Back to top button
close