Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बस्तर

छत्तीसगढ़ CM के शपथ ग्रहण से पहले नक्सलियों का बड़ा हमला, IED ब्लास्ट और फायरिंग में एक जवान शहीद….

नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना इलाके के अमदाई खदान के पास नक्सलियों ने हमला कर दिया. IED विस्फोट के साथ जवानों पर फायरिंग कर दी गई. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. हालांकि, नक्सलियों के हमले में CAF के 9वीं वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शहीद हो गया. वहीं, एक जवान आरक्षक विनय कुमार घायल हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. आसपास के इलाके में पुलिस बल और DRG के अलावा ITBP के जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है.

जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार की शाम चार बजे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ ग्रहण करने वाले हैं. माना जा रहा है कि रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सीएम और डिप्टी सीएम के साथ कैबिनेट के कुछ और मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.

एक ओर रायपुर में कड़ी सुरक्षा और हजार पुलिस जवानों की तैनाती के बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हो रही हैं वहीं दूसरी ओर नारायणपुर में नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया.

Back to top button
close