Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: BJP नेता की CORONA से मौत… रायपुर AIIMS में ली अंतिम सांस…

छत्तीसगढ़। भिलाई शहर के पूर्व उपाध्यक्ष (बीजेपी नेता) फणेन्द्र पांडेय की आज कोरोना से मौत हो गई है। एम्स में उनका उपचार होने की जानकारी सामने आई है, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है।
पूर्व जिलाध्यक्ष सांवला राम डाहरे व कोषाध्यक्ष अर्जुन सचदेवा ने उनका दाखिला एम्स रायपुर में करवाया था। गुरुवार को पूर्व जिला उपाध्यक्ष फणेंद्र पांडेय की कोरोना से मौत हो गई। उनके निधन से भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों में शोक है।