क्राइमछत्तीसगढ़

भाजपा नेता के बर्थ पार्टी में चली गोली, नेता के भांजे के सीने आर-पार हुई, दो गिरफ्तार

बिलासपुर। लालखदान निवासी और मुस्तुरी क्षेत्र में बतौर भाजपा नेता सक्रिय चंद्रप्रकाश सूर्या के बर्थडे पार्टी में गोली चलने से भाजपा नेता के भांजे दुर्गेश सूर्यवंशी की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में गुड्डा सिंह और इलाक़े के हिस्ट्रीशीटर बिल्लू श्रीवास को गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार चंद्रप्रकाश सूर्या की बर्थडे पार्टी जब अपने चरम पर थी तो पार्टी में शामिल इलाके का हिस्ट्रीशीटर बिल्लू श्रीवास देसी तमंचा लहराने लगा।


उससे तमंचा गुड्डा सिंह ने ले लिया और तभी उस तमंचे से गोली चल गई, जो भाजपा नेता के भांजे के सीने को आर-पार कर गई, जिससे युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि गुड्डा सिंह ने ख़ुद को पुलिस के हवाले कर दिया और उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बर्थडे पार्टी में तमंचा लेकर पहुँचने वाले हिस्ट्रीशीटर बिल्लू श्रीवास को भी गिरफ़्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – राज्यसभा उम्मीदवार के लिए भाजपा में विचार मंथन

Back to top button