छत्तीसगढ़स्लाइडर

जवाहर बाजार बसेगा फरवरी से…75 दुकानों का निर्माण अंतिम चरण में…पार्किंग परिसर को पूरा करने में जुटी स्मार्ट सिटी की टीम…

रायपुर। राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में आजादी के पहले से बसे जवाहर बाजार के नव निर्माण का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राउंड फ्लोर में 75 दुकानों का निर्माण अंतिम चरण में है और फरवरी माहांत तक विस्थापित दुकानों को यहां बसाने की योजना है।



रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जी.एम. एस.के. सुंदरानी के अनुसार जवाहर बाजार पार्किंग से कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को साकार रूप देने कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।


WP-GROUP

ग्राउंड फ्लोर पर 75 दुकानों के अलावा पार्किंग व्यवस्था के तहत दो बेसमेंट भी निर्माणाधीन है, जहां लगभग 150 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। प्रथम तल पर 72 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं दूसरे एवं तीसरे फ्लोर पर पृथक-पृथक 8 दुकानों की व्यवस्था की जा रही है।



द्वितीय एवं तृतीय तल का उपयोग बैंकिंग प्रतिष्ठान एवं कार्यालयों के लिए हो सकेगा सभी फ्लोर पर प्रसाधन की पृथक से व्यवस्था होगी। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से 34 हजार वर्ग फीट पर यह निर्माण कार्य किया जा रहा है। आजादी के पहले फिलिप बाजार के नाम से जवाहर बाजार संचालित था।

यहां व्यवसायी किराएदार के रूप में अपनी दुकानों का संचालन करते आ रहे थे। जवाहर बाजार के कायाकल्प के बाद इन व्यवसायियों को अपने दुकानों पर मालिकाना हक प्राप्त होगा। फरवरी अंत तक रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ग्राउंड फ्लोर के दुकानों को पूर्ण कर व्यवसायियों को बसाने की कार्यवाही शुरु कर देगा।

यह भी देखें : 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम…मंत्री श्रीमती भेंडिय़ा राजधानी में करेंगी बालिकाओं को पुरस्कृत…

Back to top button
close