छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: अपर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक… विकासखण्डों में क्वारेंटाईन सेन्टर बनाने हेतु तैयारियां करने के दिये निर्देश…

बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री वीजय कुमार कुजूर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। अपर कलेक्टर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिले में 14 अप्रैल शाम 06.00 बजे से 25 अप्रैल 2021 को रात्रि 12.00 बजे तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन लगाया जा रहा है, अधिकारी लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने सभी अधिकारियों से इस दौरान मुख्यालय में रहकर कोविड-19 से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करने तथा दूसरों को भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने हेतु प्रेरित करने को कहा।समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

राज्य में कोरोना वायरस के महामारी से बचाव हेतु समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी द्वारा मरीज का त्वरित पहचान व उपचार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोके जाने हेतु बाहर से गांव में आने वाले व्यक्तियों के लिए पूर्व में स्थापित क्वारेंटाईन सेन्टरों की भांति इस समय भी क्वारेंटाईन सेन्टर स्थापित किया जाना है।

उन्होंने पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों में 5-5 क्वारेंटाईन सेन्टर बनाया जाना है, जहां बाहर से आने वाले व्यक्तियों को रखा जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री कुजूर ने मनरेगा के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य की विकासखण्डवार समीक्षा की।

उन्होंने सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि कार्य के आभाव में कोई भी श्रमिक परेशान न हो इसलिए मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत सभी निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने तथा मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। अपर कलेक्टर ने जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों से नोडल पंचायतों के भ्रमण के दौरान की गई कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी ली तथा कोविड-19 से बचाव तथा रोकथाम के लिए सौंपे गये दायित्वों का पालन करने को कहा। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से भ्रमण के दौरान की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन स्टेनो शाखा में शीघ्र जमा करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, प्रवेश पैंकरा, सर्व कार्यालय प्रमुख सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
close