छत्तीसगढ़

पांच IFS को मिली पदोन्नति

रायपुर। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को पांच आइएफएस की पदोन्नति करने के बाद उनकी नई पदस्थापना कर दी। इसमें सन 1996 बैच के आइएफएस एसएसडी बड़गैया उप वन संरक्षक को अब वन संरक्षक के रूप में प्रमोशन दे दिया गया है।



वहीं 2002 बैच के सोबरन सिंह कंवर को डीएफओ बिलासपुर से वन संरक्षक हाथी परियोजना सरगुजा, इसकी बैच के सुरेश प्रसाद पैकरा डायरेक्टर वन विद्यालय जगदलपुर से वन संरक्षक वन मुख्यालय, 2003 बैच के अनुराग श्रीवास्तव को डीएफओ कोंडागांव से वन संरक्षक भू प्रबंध वन मुख्यालय और 2004 बैच के नावेद शुजाउद्दीन को उप वन संरक्षक भू-प्रबंध से वन संरक्षक राज्य वनौषधि बोर्ड बनाया गया है। वहीं, शासन ने राजनांदगांव के डीएफओ मोहम्मद शाहिद को बदल दिया।

वे सीएफ रैंक के आइएफएस थे। दुर्ग के डीएफओ को राजनांदगांव डीएफओ का एडिशनल चार्ज दिया गया है।

यह भी देखें : नान घोटाला: भट्ट की सहयोगी महिला ने कोर्ट में किया सरेंडर 

Back to top button
close