छत्तीसगढ़स्लाइडर

आईजी हुए कोरोना संक्रमित… खुद ट्वीट कर दी जानकारी.. कहा- मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन अपनी जाँच करा ले…

बिलासपुर: बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी आईजी डांगी ने खुद ट्वीट कर दी है।

बिलासपुर आईजी ने ट्विट कर लिखा, बुखार एवं जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड़-19 की जाँच कराई, जाँच में मेरी स््रक्रस्-ष्टशङ्क-2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया है. मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जाँच करा ले।

बिलासपुर जिले में सोमवार को 829 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 30250 हो गया है. अच्छी बात यह है कि 24410 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 5576 है. कोरोना से अब तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button