छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजस्व बोर्ड के चेयरमैन सहित पांच आइएएस कोरोना संक्रमित…

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेशभर में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना की चपेट में आम आदमी के बाद अब आइएएस अफसर भी आ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आइएएस जितेंद्र शुक्ला, राजेश राणा, राजस्व बोर्ड के चेयरमेन सीके खेतान और जीएडीए फूड और ट्रांसपोर्ट सिकरेट्री डा. कमलप्रीत सिंह शामिल हैं। उधर, बलौदाबाजार के कलेक्टर सुनील जैन की भी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।

फिलहाल वो होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। इससे पहले आइएएफस में भी दो सीनियर आफिसर कोरोना पाजिटिव हुए थे। प्रदेश के सबसे बड़े आंबेडकर अस्पताल की मरचुरी फुल हो चुकी है। शवों की संख्या बढ़ने से तीसरी मरचुरी बनाई गई है। वहीं नगर निगम रायपुर व बिरगांव के सभी श्मशान घाट अधिग्रहित कर लिए गए हैं।

अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं और मरीज अस्पतालों के बाहर आक्सीजन सिलिंडर लगाकर बैठे नजर आए। मेडिकल दुकानों में दवाई लेने वालों में कतार लगी रही वहीं कोरोना जांच केंद्रों में टेस्ट किट की कमी पड़ने से आधे लोग बगैर जांच के ही लौट गए। वहीं लगातार तीसरे दिन भी लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भटकते रहे।

राज्यपाल रमेश की बहू की कोरोना से मौत:
त्रिपुरा के राज्यपाल छत्तीसगढ़ निवासी रमेश बैस की बहू पूर्णिमा बैस का निधन हो गया। उन्हें वीवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। आइसीयू वार्ड में उनका इलाज चल था। हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, वे कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती थीं।

पूर्णिमा बैस प्रमोद बैस की पत्नी और डॉ. विशाल चंद्राकर देवबलौदा वाले की बेटी हैं। ओंकार बैस भाजपा जिला महामंत्री रायपुर के भाभी थीं, त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस की भतीजा बहू थी। निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है।

Back to top button