छत्तीसगढ़स्लाइडर

अम्बिकापुर: जिले में बढ़ाई गई सीमाबंदी पर सख्ती… चेक पोस्टों में लगाई गई ड्यूटी…

अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम एवं चेन को तोड़ने 13 अप्रैल प्रातः 6 बजे से 23 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक सम्पूर्ण सरगुजा जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिले के सीमाओं में आवागमन एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी के लिए चेक पोस्ट में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अंतर्जिला सीमाओं के चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों द्वारा आवागमन पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। केवल पासधारी वाहन चालकों को ही आने-जाने दिया जाएगा।

जारी आदेशानुसार जाँच बेरियर चठिरमा में राजस्व निरीक्षक संजय शर्मा, हल्का पटवारी देवसाय मिंज, उत्तम गुप्ता, वनपाल अशोक कुमार, महेश तिग्गा, धीरेंद्र कुमार, पंचायत सचिव राजेश धर, सोनसाय, इंद्रदेव राजवाड़े, कोटवार सुरेश कुमार, सीताराम एवं बसंत की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह जांच बेरियर अजिरमा में राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता, हल्का पटवारी श्री अरविंद द्विवेदी, संजय ठाकुर, वनपाल शिवपूजन ठाकुर, वनरक्षक राकेश कुमार सिंह, दीवाकर तिरोले, पंचायत सचिव ऋषभ सिंह, अजीत गुप्ता, छत्रपाल, कोटवार पन्ना दास, सुरन दास एवं लालसाय की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह जांच बेरियर परसा में राजस्व निरीक्षक श्री विश्वनाथ तिवारी, हल्का पटवारी मनीष श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, वनपाल सचिदानंद, रामाश्रण, वनरक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा, पंचायत सचिव प्रमीन कुमार जायसवाल, ललित सिंह, कुश कुमार प्रजापति, कोटवार श्री सोहन दास, कवल दास एवं धनीराम की ड्यूटी लगाई गई है। है।

इसी तरह जांच बेरियर सकालो में राजस्व निरीक्षक संजय सिंह, हल्का पटवारी पंकज जायसवाल, शंभु गुप्ता, वनपाल सुशील एक्का, दयाशंकर सोनवानी, अशोक सिंह चौहान, पंचायत सचिव कार्तिक ओझा, रति केरकेट्टा, मोती कुमार यादव, कोटवार लखन दास, कलेश्वर दास एवं श्यामलाल की ड्यूटी लगाई गई है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471