छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित… किसी भी आपात स्थिति में मरीज कर सकते हैं सम्पर्क…

बलरामपुर: जिले में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन गंभीरता से कोविड से बचाव एवं नियंत्रण के प्रयास के साथ ही संक्रमितों को होम आइसोलेशन में सभी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु कारगर कदम उठा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी होम आइसोलेशन व्यवस्था की लगातार निगरानी कर रहे हैं तथा मरीजों की सहायता के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज किसी भी आपात स्थिति में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम से सहयोग ले सकते हैं ।

कन्ट्रोल रूम विकासखण्ड बलरामपुर के लिए 7772874843, 8770359310, रामानुजगंज के लिए 9754848263, वाड्रफनगर के लिए 9009063986, राजपुर के लिए 8839324637, शंकरगढ़ के लिए 7723090936 तथा कुसमी के लिए 6269818949 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

होम आइसोलेट संक्रमित मरीज आपात स्थिति में सहायता तथा कोरोना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से संक्रमण से बचाव, संक्रमित मरीजों की दिनचर्या के संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है। भोजन में पोषक तत्वों के साथ-साथ आयुर्वेदिक काढ़ा तथा भाप लेने से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी जा रही है।

Back to top button