
रायपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न फसलों पर एमएसपी में वृद्धि हेतु लिए गए निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मोदी जी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृत संकल्पित हैं।
डा. सिंह ने कहा कि केन्द्रीय केबिनेट की बैठक में खरीफ की विभिन्न फसलों पर एमएसपी में वृद्धि का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से किसानों को लागत मूल्य पर कम से कम 50 प्रतिशत का लाभ होगा।