क्राइमछत्तीसगढ़

पैसे की लालच ने बना दिया हत्यारा

जगदलपुर। पैसे की लालच ने दो युवकों को हत्यारा बना दिया, इन युवकों पर पैसे की लालच इस कदर बढ़ी कि हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे दिया गया। एक अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया। नगर पुलिस अधीक्षक यूलेंडन यार्क व भानपुरी एसडीओपी निमेष बरैय्या ने बताया कि कोडेनार थाना क्षेत्र के बागमुंडी पनेड़ा के पास विगत 18 फरवरी को अखिलेश मिश्रा नाम के व्यक्ति की लाश मिली थी।



इस मामले में हांदोपारा बागमुंडी पनेडा के सनकु बेको व पिलुराम ने पैसे के लालच में अखिलेश मिश्रा के साथ लूटपाट करने के बाद हत्या कर दी थी और मृतक मिश्रा के मोबाइल पंजाब नेशनल बैंक का चेक 600 रूपये नगद लूटकर भाग गये। मामले में पुलिस ने गंभीरता से विचार करते हुए मोबाइल नंबर को ट्रैकिंग पर डाला और उसके बाद मोबाइल के आधार पर सनकु व पिलुराम को दबोचा गया। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत अपराध कायम किया गया है और आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Back to top button
close