Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

क्रिस्टल आर्किड की 7 दुकानें सील, अन्य 4 ने किया तत्काल भुगतान…

रायपुर। Raipur News: रायपुर नगर निगम के जोन-3 राजस्व विभाग ने क्रिस्टल आर्किड स्थित 7 दुकानों को संपत्ति कर का बकाया भुगतान न किए जाने पर सीलबंद कर दिया। 4 अन्य दुकानदारों ने नगर निगम अमले को बकाया राशि का स्थल पर तत्काल भुगतान किया।

नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर शहर के 10 जोन में नगर निगम का राजस्व अमला इन दिनों बकाया राजस्व वसूली अभियान चला रहा है। जोन-3 क्षेत्र के लोधीपारा पंडरी में क्रिस्टल आर्किड परिसर में स्थित दुकान नंबर 504 अजय कुमार खेरिया, दुकान नंबर 133 सरिता गोयल, दुकान नंबर 138 आशा राठौर, दुकान नंबर 140 प्रीति सिन्हा, दुकान नंबर 212 सिकाई इंटरप्राइजेस, दुकान नंबर 213 रमन गोयल, दुकान नंबर 214 योगेश गोयल, इस तरह कुल 7 दुकानों को संपत्ति कर 1 लाख 98 हजार 983 रुपए की बकाया राशि वसूलने के लिए सील किया गया।

इसी तरह दुकान नंबर 133, 212, 213 व 214 पर कार्यवाही की गई, जिस पर दुकान स्वामी द्वारा मौके पर 1 लाख 10 हजार 780 रुपए का तत्काल भुगतान किया गया। स्वदेशी जागरण फाउंडेशन, पार्किंग दिनेश केशव बाकरे राजा तालाब मधु पिल्ले चाैक को संपत्ति कर की बकाया राशि 3 लाख 91 हजार 584 वसूलने के लिए सील किया गया। नवदीप सिंह चावला, मारुति-सुजुकी ड्राइविंग स्कूल को संपत्ति कर की बकाया राशि 1 लाख 80 हजार 930 रुपए के चलते सील किया गया। जोन आयुक्त राकेश शर्मा के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की।

Back to top button